सीहोर में इस वर्ष भी महादेव की होली का भव्य आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के संदेश के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। कुबेरेश्वरधाम में देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। इस बार की होली विशेष होगी, जिसमें दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर से अघोरी संत शामिल होंगे। इसके अलावा, आदिवासी नृत्य और गुलाल उड़ाने वाली मशीनें आयोजन को और भी रोचक बनाएंगी।
ढोल-नगाड़ों, डीजे और झांकियों के बीच गुलाल की वर्षा
महादेव की होली में ढोल-नगाड़ों, डीजे की धुनों पर गुलाल और अबीर उड़ाया जाएगा। दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर के अघोरी संतों के अलावा, झाबुआ के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पूरे शहर को होली के स्वागत में सजाया गया है। आयोजन के लिए एक क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां, अबीर और गुलाल की व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं से एक लोटा जल अर्पित करने की अपील
जो श्रद्धालु महादेव की होली में शामिल नहीं हो सकते, उनके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने विशेष आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी शिव मंदिर में भगवान शिव को एक लोटा जल अर्पित करें। विठलेश सेवा समिति के पंडित समीर शुक्ला ने सभी भक्तों से पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ होलीमहोत्सव मनाने की अपील की है।
Comments (0)