रंगों का त्यौहार होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने जमकर होली खेली। राजधानी भोपाल में जहां पुलिस लाइन में वहीं ग्वालियर में डीआरपी (DRP) लाइन में पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों ने परिवार के साथ होली खेली। होली पर लंबी ड्यूटी के बाद आज नेहरू नगर पुलिस लाइन में होली में पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुए। होली के गीतों पर पुलिसकर्मी जमकर थिरके।
भोपाल में पुलिस लाइन में और ग्वालियर में DRP लाइन में जमकर उड़े रंग-गुलाल
पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली के दिन पुलिस महकमा लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था लिहाजा पुलिसवालों ने आज होली का त्यौहार मनाया। त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के दौरान तनाव में रहने वाले पुलिसकर्मियों को होली के दूसरे दिन रंगों का त्यौहार मनाने का मौका मिलता है।
Comments (0)