बहुप्रशिक्षित इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सड़क के लिए अधिकांश साइट क्लियर कर दी गई हैं। कुछ जगह पोल-पेड़ शिफ्टिंग का काम अंतिम दौर में है। जहां साइट क्लियर हो चुकी है, वहां सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डालकर बेस बनना शुरू हो चुका है। सांवेर और निनौरा के आसपास तेजी से काम चल रहा है। सांवेर में इंदौर से उज्जैन की ओर बने ब्रिज का एक हिस्सा तोड़ दिया है। ट्रैफिक दूसरी लेन से गुजर रहा है। जल्द ही इस ब्रिज का निर्माण शुरू होगा।
सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर–उज्जैन रोड की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एमपीआरडीसी 6 लेन सड़क का निर्माण 1672 करोड़ में कर रहा है। इंदौर-उज्जैन के बीच धार्मिक, व्यावसायिक, पर्यटन के लिहाज से आवाजाही बढ़ रही है। सिंहस्थ के पूर्व सड़क बनाने का लक्ष्य है, ताकि उस समय बढ़ने वाले ट्रैफिक को मैनेज किया जा सके।
Comments (0)