मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर है। मप्र शासन ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की नई नीति जारी कर दी है, इसके तहत समर्थन मूल्य पर 15 मार्च यानी आज से मई तक गेहूं खरीदी की जाएगी। किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। यह सुविधा www.meuparjan.nic.in पर उपलब्ध होगी।
आज 15 मार्च से मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों से गेहूं की खरीदी शुरू होगी, जबकि बाकि के सभी संभागों से 17 मार्च से गेहूं की खरीदी की जाएगी। इस बार गेहूं की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये है और 175 रूपये प्रति क्विंटल राज्य सरकार द्वारा बोनस दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मार्च
- जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन नहीं करवाया है तो वे फटाफट करवा लें। पंजीयन की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है।सभी खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
- इस साल प्रदेश में लगभग 80 लाख मे. टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है।मालवा निमाड़ में इंदौर, उज्जैन संभाग के कई किसान गेहूं का उत्पादन करते हैं, लेकिन देशभर में सबसे ज्यादा सीहोर का शरबती गेहूं मशहूर है।
Comments (0)