वल्लभ भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। 7 घंटो की मेहनत के बाद सेना के जवान, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम ने काबू पा लिया है। नगर निगम की 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जबकि सेना के 6 से ज्यादा पानी टैंकर पहुंचे। 100 से ज्यादा सेना के जवानों ने आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत की।
वल्लभ भवन के बाहर धरने पर बैठे
इधर, वल्लभ भवन में लगी आग पर सियासत भी शुरु हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार कांग्रेसियों के साथ वल्लभ भवन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि अब तक 5 बार आग लग चुकी है, पर जांच का नतीजा नहीं आया। आग के कारण का पता नहीं, दोषियों का पता नहीं, नुकसान का पता नहीं। उन्होंने कहा कि हम यहां नुकसान देखने आए हैं, करण देखने आए हैं।
आग जानबूझकर लगाई गई है- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रशासन ने अंदर जाने से रोक दिया, तो हम धरने पर बैठे हैं। कितना करप्शन हो रहा है, प्रदेश की जनता को देखना और समझना चाहिए। करप्शन और बीजेपी सरकार के गठजोड़ को समझना चाहिए। यह आग जानबूझकर लगाई गई है।
आग पर काबू भी पा लिया गया
गौरतलब है कि आज सुबह राजधानी भोपाल स्थित राज्य सचिवालय वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई। जरुरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। 5-6 लोगों के फंसे होने की भी खबर थी। हालांकि बताया जा रहा है कि सभी अब सुरक्षित हैं। आग पर काबू भी पा लिया गया है।
आग के संबंध में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वल्लभ भवन में लगी आग के संबंध में दिए निर्देश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वल्लभ भवन में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। कलेक्टर भोपाल ने सूचना दी कि पुराने वल्लभ भवन में आग लगी है। मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पेपर्स तथा अन्य आवश्यक संसाधनों को सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश यही होगी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
Comments (0)