CG Accident गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ़्तार यात्री बस ने बुलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है। वहीं एक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार होकर एक ही परिवार के लोग इटोरा लगुन करने जा रहे थे तभी पडरिया के पास तेज रफ्तार यात्री बस से आमने सामने भिड़ंत हो गई और करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है, जबकि तीन गंभीर लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सभी घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया गया। हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है, जिसमे 3 को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
Comments (0)