CG News छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां मंत्री सिंहदेव सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहमती दी है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रलिया में स्काईडाइविंग का भरपूर आनंद किया। मंत्री सिंहदेव ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर विडियो शेयर किया है।
70 साल की उम्र में कांग्रेस के मंत्री ने किया स्काई डाइविंग..
स्वास्थ्य मंत्री का ये अंदाज देख हर कोई हैरान है. क्योंकि सिंहदेव उम्र की 70 साल की दहलीज पर हैं. इसके बावजूद जिस ऊंचाई से लोग घबरा जाते हैं, वहां से टीएस सिंहदेव ने काफी आसानी से स्काई डाइविंग की है. इस कारनामे का वीडियो भी बनाया गया है. इसमें अक्सर कुर्ता पजामा में दिखने वाले टीएस जींस और जैकेट पहने हुए नजर आ रहे है. इसके अलावा हेलीकॉप्टर(helicopter) में कई और विदेशी लोग दिखाई दे रहे हैं जो स्काई डाइविंग करने गए हुए हैं. टी एस सिंहदेव को ब्राजील (Brazil) के गाइड (Guide) ने पैराशूट के साथ स्काई डाइविंग करवाया है और सुरक्षित लैंडिंग भी हुआ है.
हौसले यूं ही बुलंद रहें- सीएम
वाह महाराज साहब!! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें। शुभकामनाएं। टीएस सिंहदेव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो को देखकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ की. उन्होंने लिखा कि वाह महाराज साहब…आपने तो कमाल कर दिया हौसला यूं ही बुलंद रहें. शुभकामनाएं.’
CG News :छत्तीसगढ़ के मंत्री TS सिंहदेव ने हजारों फीट से लगाई छलांग,ऑस्ट्रेलिया में की स्काई डाइविंग…https://ind24.tv/cg-news-chhattisgarh-minister-ts-singhdev-jumped-from-thousands-of-feet-did-skydiving-in-australia/
Comments (0)