मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मकर संक्रांति से दो दिन पहले आज राज्य की लाडली बहनों को 20वीं किस्त का तोहफा देंने वाले हैं। सीएम शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित सभा के दौरान सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। हालांकि, योजना का अबतक लाभ ले रही 1 लाख 63 हजार महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया है, जिनके खाते में योजना की 20वीं किस्त नहीं आएगी। इस बार मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना से 1 लाख 63 हजार लाभार्थी महिलाओं के नाम इसलिए काटे गए हैं क्योंकि, इन लाभार्थी महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो गई है।
सीएम शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित सभा के दौरान सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने वाले हैं।
Comments (0)