राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को मध्य प्रदेश के ग्वालियर आएंगी। वह 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे ग्वालियर आएंगी। जहां उनके स्वागत में ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है। हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद उनका स्वागत करेंगे।
आगमन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 13 जुलाई को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के ग्वालियर के कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं उत्कृष्ट हों। सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के ग्वालियर आगमन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी
राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर में एच.एच. महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जय विलास पैलेस जायेगी और एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।कार्यक्रमों की अच्छी ब्रांडिंग की जाए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों की अच्छी ब्रांडिंग की जाए। सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। साफ-सफाई और स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाएँ उत्तम हों। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ग्वालियर और अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।Read More: सीएम शिवराज ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी ये बड़ी सौगात...पढ़िए पूरी खबर
Comments (0)