Udanti Sitanadi गरियाबंद। उदंती सीतानदी अभ्यारण में अवैध कब्ज़ा धारियों को हटाया जा रहा है। अभ्यारण प्रशासन द्वारा नोटिस देने के बावजूद कब्जाधारियों ने झोपड़ी नहीं हटाई। इसके बाद इंदगांव रेंज के कक्ष क्रमांक 1239 व 1243 में अवैध रूप से बनाए गए कच्ची झोपड़ियों को तोड़ जमीन से कब्जा हटाया। अभयारण्य प्रशासन ने बीते 3 महीनों में अभियान चलाकर इंदगाव व तौरेंगा रेंज में 00 हेक्टेयर पर किए कब्जे को हटाया है।
उदंती सीता नदी अभ्यारण्य
आपको बता दें कि उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के इंदागांव में 37 हजार पेड़ काटकर 188 हेक्टेयर इलाके पर बसाए गए अवैध बस्ती सोरनामाल को 69 परिवार ने रविवार देर शाम तक खाली कर दिया था. आज अभ्यारण्य प्रशासन कब्जा हटाने का अभियान चलाया. विभाग के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में 250 वन कर्मी व अफसरों को इस अभियान में शामिल किया गया था.
विभाग के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि अतिक्रमण प्रभावित इलाके का विधिवत सेटेलाइट इमेज से मिलान के बाद 70 लोगों के खिलाफ 11 व 12 अप्रैल को वन अधिनियम तहत पीओआर दर्ज किया गया था। 19 अप्रैल को सभी आरोपियों को नोटिस तामील कर जवाब मांगते हुए कब्जा खाली करने के लिए कहा गया था। 2 मई को दोबारा नोटिस दिया गया। इस पर 15 मई तक 58 परिवार ने अवैध कब्जा छोड़ अपने मूल जगह चले गए। लेकिन 12 लोगों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही कब्जा खाली किया। आज विधिवत बेदखली की कार्रवाई की गई।
Kapil Sibal: 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बंद करने पर बोले कपिल सिब्बल, कहा- क्या देश में इसलिए भ्रष्टाचार बढ़ाhttps://ind24.tv/kapil-sibal-kapil-sibal-closure-of-2000-note-from-circulation-corruption-has-increased-in-the-country/
Comments (0)