श्री महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और डॉयरेक्टर एटली कुमार ने दर्शन पूजन किए। बता दें कि, ये तीनों भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन किए। इस दौरान इन तीनों ने आगामी फिल्म बेबी जान की सफलता के लिए बाबा महाकाल की कामना की है।
वरुण-कीर्ति श्री महाकालेश्वर भस्म आरती में शामिल हुए
आज बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार उज्जैन पहुंचे। जहां तीनों ने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। आपको बता दें कि, नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना की। वहीं महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि, वरुण धवन और कीर्ति सुरेश श्री महाकालेश्वर भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हाल में लगभग 2 घंटे तक वरुण धवन ने हाथ जोड़े और जय श्री महाकाल का उद्घोष करते दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ही परंपरागत वस्त्रों में नजर आए।
मंदिर आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ - वरुण धवन
श्री महाकालेश्वर की पूजा करने के बाद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मंदिर आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ। महाकाल की आरती के दौरान मेरे दिल में जो फीलिंग जागी है, मैं उसके बारे में कुछ नहीं बता सकता। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि, भगवान फिल्म से भी बड़े हैं। मैं उनसे कुछ मांगने नहीं आया था। मैंने सिर्फ उनके दर्शन कर अपनी आने वाली मूवी की सफलता की कामना की है।
Comments (0)