मध्यप्रदेश के उत्तरी संभागों में एक बार फिर भारी बारिश की झड़ी लग सकती है। झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। हालांकि, यह अगले चौबीस घंटे के दौरान कमजोर पड़ेगा, लेकिन इसका सबसे अधिक असर मध्यप्रदेश के उत्तरी संभाग जैसे ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर में देखने को मिलेगा।
अन्य संभाग के जिलों में इसका असर थोड़ा कम रहेगा, लेकिन अधिकांश जगह वर्षा होगी। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के सतना जिले में जमकर बारिश हुई। वहीं धूप निकलने की वजह से राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा, जो 32.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मध्यप्रदेश के उत्तरी संभागों में एक बार फिर भारी बारिश की झड़ी लग सकती है। झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। हालांकि, यह अगले चौबीस घंटे के दौरान कमजोर पड़ेगा, लेकिन इसका सबसे अधिक असर मध्यप्रदेश के उत्तरी संभाग जैसे ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर में देखने को मिलेगा।
Comments (0)