पिछले दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। यामी गौतम स्टारर यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है। अब इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश में फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि यह बॉलीवुड फिल्म जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है।
फिल्म को देखने की अपील भी की
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रदेश के नागरिक ‘आर्टिकल 370’ की कड़वी हकीकत को जान सकें, इसके लिए हमनें फिल्म “Article 370” को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 का कलंक हटाकर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर की पहले और अब की परिस्थितियों को करीब से समझने का अवसर देती है।” उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील भी की है।
23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी
यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पिछले महीने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर यामी गौतम के फिल्ममेकर पति आदित्य धर हैं। अरुण गोविल और प्रियामणि ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है। इस मूवी में यामी गौतम की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ‘आर्टिकल 370’ ने यामी गौतम की 9 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बदलापुर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Comments (0)