कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई दिग्गजों का नाम शामिल है। पार्टी ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है। भिंड से फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने मध्यप्रदेश में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं। बीजेपी 24 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
देवाशीष जरारिया ने नाराजगी जाहिर की
भिंड लोकसभा सीट से भी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। लेकिन फूल सिंह बरैया को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस में फूट नजर आने लगी है। कांग्रेस से टिकट न मिलने पर देवाशीष जरारिया ने नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उन्होंने टिकट न मिलने को लेकर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्यमवर्गीय परिवार से होते हुए पांच साल पेट काटकर क्षेत्र में संघर्ष किया, वफादारी, संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली है मुझे।Read More: मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
बता दें कि पिछली बार भिण्ड-दतिया लोकसभा सीट से देवाशीष जरारिया चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
Comments (0)