Durgesh Verma: मध्यप्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस को बड़े झटके लगते जा रहे है। एक-एक करके नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। अब मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव दुर्गेश वर्मा बीजेपी में शामिल हो गए है। दुर्गेश वर्मा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर उन्होंने जनसेवा के लिए भाजपा की सदस्यता ली। दुर्गेश वर्मा वर्तमान में मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव व धार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हैं। इसके पहले नगर अध्यक्ष कांग्रेस औऱ युवक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कल रात बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी उपस्थित थे।
इधर बीजेपी सरकार युवा वोटर्स को पूरी तरह से जोड़ने में जुट गई है। 12 और 13 जनवरी को युवा संवाद एवं युवा समागम का आयोजन किया जा रहा है। 13 जनवरी को युवाओं को सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। इस अवसर पर रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियों को को लेकर आज बैठक होगी। शाम 6. 30 बजे मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान तैयारियों की समीक्षा करेंगे
ये भी पढ़े- Face Mask: कलेक्टर का आदेश, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य
Comments (0)