jashpur News : जशपुर। जिले के कुनकुरी शहर में बीती रात एक बड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की घर को भी अपने काबू में ले लिया। इसके चलते दुकान और गोदाम में रखे करोड़ो रुपए का माल जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने के तुरंत बाद घर के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
11 बजे जशपुर से दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने दमकलकर्मी जुट गए। मौके पर भीड़ इकट्ठा होने की वजह से नेशनल हाइवे में दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। जिसे देखते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर रात भर डटे रहे।आग की लपटों से बचाने में सरकारी सिस्टम एक बार फिर फेल हो गया। चंद रोज पहले ही ही स्थानीय विधायक यदि मिंज ने नए फायर वाहन का लोकार्पण किया था। लेकिन जरूरत के समय आपरेटर ना होने से यह शो पीस बन कर रह गया। एक बार फिर जिला मुख्यालय से फायर वाहन बुलाया गया। लेकिन उस समय तक, सब कुछ जल कर राख हो चुका है।
आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। परिवार के लोग हादसे में बच गए हैं। वे सदमे में हैं और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। एयरकंडीशन मशीन के कम्प्रेशर में ब्लास्ट होने से आग तेजी से फैली है। अंदर बड़ी मात्रा में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान भरे हुए थे। जो जलकर खाक हो चुके हैं।
CG News :छत्तीसगढ़ के मंत्री TS सिंहदेव ने हजारों फीट से लगाई छलांग,ऑस्ट्रेलिया में की स्काई डाइविंग…https://ind24.tv/cg-news-chhattisgarh-minister-ts-singhdev-jumped-from-thousands-of-feet-did-skydiving-in-australia/
Comments (0)