मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग से रेप मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मामले पर उनकी पैनी नजर है। हर वक्त अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उज्जैन में मासूम बेटी के साथ हुई घटना बहुत जघन्य और गंभीर है। घटना का अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया है।
सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधी को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उसे कठोरतम सजा दिलाई जाएगी। अपराधी पकड़ने में घायल हुआ है। वह उज्जैन का ही है। बेटी मध्यप्रदेश की है, उसकी हर तरह से चिंता करेंगे। अपराधी ने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है। मैं लगातार हर घंटे वस्तुस्थिति का पता कर रहा था। ऐसे व्यक्ति समाज में रहने के काबिल नहीं है। ऐसे अपराधी को कठोरतम दंड जरूर मिलेगा।
आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार
उज्जैन रेप मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। भागने के दौरान वो घायल हो गया। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि अपराध के घटनाक्रम को फिर से बनाने और बच्ची के कपड़े जब्ती के लिए मौके पर गए थे। मौका देखते ही भरत सोनी ने भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने इसका पीछा किया और इसको पकड़ा। पकड़ने के दौरान यह सीमेंट की सड़क से टकराया जिस दौरान इसके पांव और हाथ में चोट आई हैं। पुलिस अधिकारी भी चोटिल हुए हैं।
Comments (0)