Raipur News: रायपुर। सावधान! अब यहां गाड़ी खड़ा करना पड़ेगा भारी, No Parking पर होगी कड़ी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश अनुसार पर यातायात एएसपी जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा शहर के भीतर प्रमुख मार्गों एवं शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड के नो पार्किंग पर अवैध रूप से खड़ी भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कारवाही किया गया।
यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
उक्त अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने अपने दल बल के साथ नोपार्किंग में खड़ी वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया साथ ही शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड नंबर 1 जोरा ओवर ब्रिज से ग्राम चंदनडीह तक, एवं रिंग रोड 2 में टाटीबंध चौक से भनपुरी तिराहा होकर सिलतरा तक अवैध रूप से नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाह किया गया।
अपील वाहन चालकों से अपील है कि वे अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें। यातायात को बाधित कर नो पार्किंग पर अवैध रूप से वाहन खड़ी पाए जाने की स्थिति में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी*। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें।
CG News : पुलिस ने दो इनामी सहित तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार…https://ind24.tv/cg-news-police-arrested-three-naxalites-including-two-prize-money/?preview=true&_thumbnail_id=64928
Comments (0)