मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चार अक्टूबर को लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाडली बहनों को 15 सौ रुपये की सौगात दे सकते हैं। इसमें प्रतिमाह दी जाने वाली राशि में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। रतलाम जिले के जावरा में लाडली बहना कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री 10 अक्टूबर को खाते में डाली जाने वाली राशि लाडली बहनों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे।
रतलाम जिले के जावरा में लाड़ली बहना कार्यक्रम होगा
मुख्यमंत्री चुनाव से पहले इस सप्ताह मध्य प्रदेश की जनता को और भी अन्य नई सौगातें देंगे। चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री बालाघाट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन, बालाघाट सहित धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे।मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की जनता को और भी अन्य नई सौगातें देंगे
वर्चुअली नीमच में 10 हजार करोड़ की लागत से एक हजार 440 मेगावाट के ग्रीनको पंप स्टोरेज पावर प्लांट का भूमिपूजन और इसी दिन भोपाल के गोविंदपुरा में ग्लोबल स्किल पार्क और संभागीय आइटीआइ का लोकार्पण करेंगे। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम शिष्यवृत्ति का वितरण भी करेंगे।Read More: 2 अक्टूबर को पीएम मोदी ग्वालियर में कई विकासकार्यों का करेंगे शिलान्यास
Comments (0)