CG NEWS : राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के बाद साल हर झांकी निकाली जाती है झांकी में किसी भी प्रकार का विवाद न हो इसलिए पुलिस बल तैनात होती है इसी दौरान गणेश विसर्जन झांकी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई लोगो से धारदार हथियार और चाकू बरामद किया है। फ्रिस्किंग के लिए लगी विशेष टीमों की सक्रियता से झाँकी में शामिल गुंडे बदमाश घटना करने से पहले ही गिरफ़्तार हो गए। झांकी में चाकू, ब्लेड, कैंची, शराब लेकर आये 52 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आपको बता दें कि, गणेश विसर्जन झांकी के दौरान गुंडा-बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 12 विशेष टीमों का गठन किया गया था। उन्हें गणेश झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों, अंदर के तंग गलियों, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर तैनात कर उन्हें आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
MP/CG
Comments (0)