Face Mask: कोरोना के बढ़ते मामलों मे बीच जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, सभी लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरुर लगाएं। कलेक्टर ने कहा कि, आवश्यकता होने पर इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत गाइड लाइन जारी की जा सकती है।
जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के अनुसार, कोविड-19 के ओमिक्रोन बीएफ-7 के वैश्विक स्तर पर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा इसकी रोकथाम और बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कम से कम जाएं। मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके साथ ही सेनेटाईजर यूज करें और बार-बार साबुन से हाथ धोंये। कोरोना से संबंधित किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल अपने निकटतम जांच केन्द्र में जाकर जांच करायें। पॉजिटिव पाये जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार होम आइसोलेशन या अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करायें।
बता दें कि जबलपुर में 26 दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। फिलहाल अभी एक सक्रिय केस है। बते दें कि जबलपुर जिले में अभी तक कुल 68 हजार 646 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिनमें से 817 लोगों की मौत हो गई। पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर हंगामा मचाया था। अब कोई भी नहीं चाहता कि कोरोना संक्रमण का वह दौर फिर से लौटें।
ये भी पढ़े- Priyanka Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा में आज शामिल होगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
Comments (0)