जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 5 नक्सली बीजापुर जिले के हैं इनके पास से एक ट्रैक्टर कॉर्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया गया है। भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने की कार्रवाई। बता दें कि भारी मात्रा में विस्फोटक बड़े नक्सली लीडर्स के पास ले जाया जा रहा था। जिससे बड़े हमले की तैयारी की जा रही थी।
CRPF की 141वीं बटालियन
एक ट्रैक्टर कॉर्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया गया है। भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने की कार्रवाई।
Comments (0)