आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन सदन में दिव्यंगत नेताओं, बेलेश्वर महादेव मंदिर इंदौर हादसा,खरगोन नदी बस हादसा और ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। विधानसभा के मानसून सत्र के लिए विपक्ष ने की तैयारियां पूरी कर ली है। ध्यानाकर्षण ,सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को दी गई। कमलनाथ के निवास पर हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक।
किस विषय को किस तरह से उठाना
इस बैठक में यह निर्धारित किया गया कि, किस विषय को किस तरह से उठाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंत्रियों के साथ सत्र की तैयारियों को लेकर कर चुके बैठक। मंत्रियों से कहा गया कांग्रेस पक्ष की ओर से बिना आधार के लगाए जाने वाले आरोपों पर तथ्यों के साथ करे पलटवार। श्रीमहाकाल महालोक में भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के साथ पिछले दिनों हुई घटनाएं, सतपुड़ा भवन में लगी आग और कानून व्यवस्था का मुद्दा प्रमुखता से जाएगा उठाया। विपक्ष के आरोपों को खारिज करने सरकार के मंत्री, विधायकों ने की तैयारी।अनुपूरक बजट पेश होगा
12 जुलाई को सत्र के दूसरे दिन सदन में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि मॉनसून सत्र के लिए विधायकों ने सरकार से 1642 प्रश्न पूछे हैं। 22 स्थगन, 185 ध्यानाकर्षण और 23 शून्यकाल की सूचनाएं दी गई हैं। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये चालू विधानसभा का संभवत: आखिरी सत्र हो सकता है। सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाएगी और विपक्ष उसे घेरने की तैयारी में है।Read More: एमपी विधानसभा परिशर में भक्तिमय माहौल, कल से चल रहा अखंड रामायण का पाठ
Comments (0)