MP Election 2023: चुनावी सरगर्मियों में वादों और आरोपों का दौर चल रहा है। ऐसे में राजगढ़ से दौरा कर के इंदौर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरते हुए विपक्ष को बहरूपियों की सरकार कहा। वहीं अपनी कर्मभूमि की प्रशंसा करते हुए, चुनाव बाद इंदौर के भविष्य बदल देने की घोषणा कर डाली। इंदौर को क्वालिटी एजुकेशन देने का वादा करते-करते बीजेपी नेता कैलाश कभी भावुक दिखाई दिए तो कभी विपक्ष पर कटाक्ष करते नजर आए।
विजयवर्गीय राजगढ़ के बीजेपी उम्मीदवार अमर सिंह यादव और सारंगपुर से उम्मीदवार गौतम टेटलाव का नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
Comments (0)