राज्य में लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने BJP सरकार को घेरा और कहा कि, मोहन यादव सरकार ऐसे ही गजब तालमेल से विकास और विधानसभा चुनाव की घोषणाओं के लिए एकजुट हो जाए, तो जनता और प्रदेश का ज्यादा भला होगा! लेकिन, क्या ऐसा होगा?
तबादलों पर जीतू पटवारी ने कहा
तबादलों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार के 100 दिन होने वाले हैं! शुरुआत के 100 दिनों में ही "तबादला-फैक्ट्री" 100 की स्पीड से दौड़ने लगी है और कहीं हो ना हो, इस मामले में मध्यप्रदेश "आत्मनिर्भर" हो चुका है।
जीतू पटवारी ने कहा कि, रविवार को फिर 06 IAS और 02 IPS के ट्रांसफर किए गए, मसला यह बिल्कुल नहीं है कि ट्रांसफर क्यों किए गए? सवाल सिर्फ यह है कि ट्रांसफर को लेकर जिस तरह का दबाव प्रबंधन हो रहा है, ऐसा पहले नहीं था! मैं फिर दोहरा रहा हूं, सरकार के सूत्र ही बता रहे हैं कि, सचिवालय में घूम रहे “कोर्डिनेटर्स” में "किंग” बनने का खुला "कम्पटीशन” चल रहा, फिलहाल सभी को राहत इस बात से बहुत ज्यादा है कि सभी की सुनवाई भी हो रही हैं"
Comments (0)