मध्यप्रदेश की राजधानी भोपालवासियों के लिए खुशखबरी है। भोपाल के लोग मेट्रो में पहले 10 दिन मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान स्टेशन से स्टेशन का किराया फ्री रहेगा। सामान्य तौर पर एक स्टेशन का किराया 20 रुपए और पूरी लाइन का किराया 80 रुपए हो सकता है।
दरअसल कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की एनओसी मिलते ही भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर में कमर्शियल रन की तैयारी अंतिम चरण में है। मेट्रो कॉरपोरेशन ने मेट्रो का किराया तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भोपाल में किराया निर्धारण के लिए इंदौर मेट्रो मॉडल का पालन किया जाएगा। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के सफर के लिए अधिकतम 20 रुपए तक किराया लिया जा सकता है।
Comments (0)