Ujjain: इंदौर में आयोजित हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी अपनी पत्नी के साथ उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचे। साथ ही उन्होंने महाकाल लोक भी भ्रमण किया। आपको बता दें कि इस दौरान उनके साथ डेलीगेट भी मौजुद रहे।
आपको बता दें कि गुयाना के राष्ट्रपति डा. इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। दोनों देशों के राष्ट्रपति पीथमपुर में औद्योगिक इकाइयों का दौरा भी करेंगे।
ये है आगे का शेड्यूल
दरअलस सूरीनाम के राष्ट्रपति शनिवार को ही शाम में विशेष विमान से इंदौर पहुंचे है। आज वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। इसके बाद वे उज्जैन (Ujjain) के लिए रवाना हुए। वहां राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने महाकाल बाबा का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि सूरीनाम के राष्ट्रपति 10 जनवरी को पीथमपुर स्थित विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) का दौरा भी करेंगे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली नौ जनवरी को शाम 4.45 बजे देवगुराड़िया स्थित ट्रैंचिंग ग्राउंड का दौरा करेंगे। वे यहां 550 टीपीडी बायो-सीएजी प्लांट का प्रेजेंटेशन देखेंगे।
लाला बाग पैलेस का भी करेंगे दौरा
बता दें कि गुयाना के राष्ट्रपति डा. इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी रविवार को लाल बाग पैलेस का दौरा करेगें। इसके बाद 10 जनवरी को वे सुबह पीथमपुर में जस इंजीनियरिंग, शंकर सोया और सिपला कंपनियों का दौरा भी करेंगे।
सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी शहर में पांच दिन और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद अली चार दिन ठहरेंगे। दोनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में भी मौजूद रहेंगे। सूरीनाम के राष्ट्रपति सात जनवरी को रात्रि में इंदौर पहुंचे। 11 जनवरी को शाम 4.40 बजे विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना होंगे।
Comments (0)