भोपाल - बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक कल यानी की बुधवार (13 सितंबर) को नई दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई। इस दौरान नेताओं ने सीट शेयरिंग, साझा रैली और मीडिया को लेकर अहम रणनीति बनाई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि, गठबंधन I.N.D.I.A की पहली रैली एमपी की राजधानी भोपाल में की जाएंगी। वहीं इस पर बीजेपी नेता व एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया हैं।
एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, थोड़ी प्रतीक्षा कर लीजिए, कांग्रेस टिकट वितरण के बाद बिखर जाएगी।
Comments (0)