लोकसभा चुनाव के लिए आज भाजपा की दूसरी सूची जारी हो सकती है। मध्यप्रदेश के भी पांच लोकसभा सीट पर नाम सामने आ सकते हैं। एमपी की 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की थी। धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट लोकसभा सीट पर नाम का ऐलान नहीं हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक ये संभावित नाम
रानी जाटवा- उज्जैन
गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी- धार
शंकर लालवानी- इंदौर
मौसम बिसेन, वैभव पवार-बालाघाट
मोनिका बट्टी, नत्थन शाह- छिंदवाड़ा
Comments (0)