Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा में गुरुवार की रात एक ट्रेनी विमान मंदिर के गुंबद से टकरा गया। इस हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई जबकि ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी। चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय के अनुसार पुलिस को गुरुवार की रात खबर मिली थी कि उमरी गांव के कुर्मियान टोला में एक प्लेन क्रैश हो गया है। बता दें कि निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली तारों से टकराया है। घटना रीवा के ग्रामीण क्षेत्र की बताई जा रही है।
संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया
विमान के टकराव के बाद पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य पायलट गंभीर रुप से घायल है। जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए जबकि मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद घर के आंगन में विमान जा गिरा।
विमान मंदिर से टकरा गया
वहीं जांच में हादसे की वजह कोहरा बताई जा रही है। पल्टन कंपनी का ये प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था। ऐसे में देर रात 11.30 बजे प्लेन के पायलट कैप्टन विमल कुमार छात्र सोनू को प्रशिक्षण दे रहे थे। उसी दौरान उड़ान भरने के बाद विमान मंदिर से टकरा गया। मंदिर से टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ और विमान का मलबा चारों ओर बिखर गया। इलाके में घरों में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए।
ये भी पढ़े- Media Advisor: पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार बने पीयूष बबेले
Comments (0)