भोपाल, मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदारों का नाम बदल दिया गया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में की। इस कार्यक्रम में 362 नए अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें 36 नए नायाब तहसीलदार, 256 कृषि अधिकारी और 70 पशु चिकित्सा अधिकारी शामिल थे।
रवींद्र भवन में एक खास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी दौरान एमपी सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नायब तहसीलदारों के लिए नया नाम 'नायाब' तहसीलदार रखने का ऐलान किया। साथ ही, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी का नाम बदलकर कृषि विस्तार अधिकारी कर दिया गया है।
एमपी की मोहन सरकार ने नायब तहसीलदारों का नया नामकरण कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही कार्यक्रम में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के नाम में भी बदलाव किया है।
Comments (0)