Water Vision: राजधानी भोपाल में वाटर विजन @2047 पर संवाद आज होगा। भारत में रहने वाले हर परिवार को साफ पीने का पानी मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार 'जल जीवन मिशन' पर तेजी से काम कर रही है। मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला हर घर को नल से पानी सप्लाई करने वाला देश में पहला जिला बना है। भोपाल में वाटर विजन-2047 को लेकर कॉन्फ्रेंस हो रही है। देश के विभिन्न राज्यों के जल मंत्री भोपाल में शामिल होंगे। प्रथम अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का सम्मेलन में पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भी शामिल होंगे। जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई को लेकर चर्चा होगी। आज और कल दो दिन इसपर मंथन होगा।
सेंस ऑफ ऑनरशिप सफलता की सबसे बड़ी कुंजी
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़े। उन्होंने कहा कि सेंस ऑफ ऑनरशिप सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। यह अपनी तरह का अनोखा अभियान है। हमें पॉलिसी लेवल पर भी पानी से जुड़ी परेशानियों के समाधान के लिए सरकारी नीतियों से बाहर आना पड़ेगा। हम सबको प्रॉब्लम को पहचानने और सॉल्यूशन के लिए टेक्नोलॉजी और खासकर स्टार्टअप को जोड़ना पड़ेगा।
इस कार्यशाला में दो मुख्य विषयों पर चर्चा होगी
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस वर्कशॉप में सभी राज्यों के मंत्री अपने स्टेट की भौगोलिक परिस्थितियों और स्थानीय चुनौतियों के अनुसार प्लान बनाएंगे। इस कार्यशाला में दो मुख्य विषयों पर चर्चा होगी। पहला हर परिवार तक नल कनेक्शन के द्वारा साफ पीने का पानी पहुंचाना और दूसरा घर से निकलने वाले गंदे पानी का ट्रीटमेंट करके उसे पुन: उपयोगी बनाने की रणनीति पर चबात होगी। एक परिवार के हर सदस्य को 55 लीटर के हिसाब से जो पानी उपलब्ध कराया जाएगा, उसका 80 फीसदी पानी अगले 24 घंटे बाद गंदे पानी के रूप में बह जाता है। इसी ग्रे वाटर को रीयूज के लायक बनाने पर जोर है।
ये भी पढ़े- Voting In MP: मध्य प्रदेश में पंच-सरपंच के रिक्त पदों के लिए मतदान शुरु, 9 जनवरी को आएंगे परिणाम
Comments (0)