सीएम शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को पन्ना में रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन किया। सीओएम ने इस अवसर पर जनता को रेल की सौगात मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि रेल शुरू होने से हीरा की तरह पन्ना की चमक भी बढ़ेगी। लोगों की सालों पुरानी रेल लाइन की मांग भी पूरी हुई है। भूमि पूजन करते हुए उन्होंने कहा कि, रेल जनता और संस्कृति को जोड़ने का बेहतरीन माध्यम है। पन्ना में रेल लाइन बनने और ट्रेन शुरू होने पर यह क्षेत्र निवेश की दृष्टि से पसंदीदा क्षेत्र बनेगा. इससे निवेश, उद्योग एवं रोजगार के अवसर भी बढे़ंगे।
सीएम शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को पन्ना में रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन किया। सीओएम ने इस अवसर पर जनता को रेल की सौगात मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं भी
Comments (0)