एमपी की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में अब बिजली कंपनी ने आज यानी की गुरुवार को शहर के 25 से अधिक रहवासी एवं व्यवसायिक इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती का ऐलान कर दिया है। बिजली कंपनी के मुताबिक, इन इलाकों में कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी, इसके चलते यहां बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी।
भोपाल में 4 से 6 घंटे होगी बिजली गुल
बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, भोपाल के कुछ हिस्सों में चार तो कुछ हिस्सों में छह घंटे तक की कटौती की जाएगी। इसलिए डिस्कॉंम ने अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने जरूरी काम पहले निपटा लें। ताकि बिजली कटौती के समय उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
रहवासी इलाके में होगीं बिजली गुल
आपको बता दें कि, शहर के जिन क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी, उसमें कई बड़े रहवासी इलाके हैं, सर्व धर्म कॉलोनी, मिसरोद फेस वन, दानिश नगर, गांधीनगर, सलैया, रोहित नगर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, अमालतास फेज 1, दीपक सोसायटी, न्यू फ्रेंड्स सोसाइटी जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं।
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
गांधीनगर, न्यू जेल रोड, झूलेलाल मार्केट, पीपलनेर और आसपास के रहवासी इलाकों में सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक कटौती की जाएगी।दानिश नगर, मिसरोद फेस 1, सर्वधर्म डी सेक्टर, सर्वधर्म सी सेक्टर, सेक्टर डी, सलैया रोहित नगर, फेज 3, गुड शेफर्ड कॉलोनी, प्रियंका होम्स, जेके टाउन, इसरो कॉलोनी, गीत बंगलो 4, एच आई जी क्वार्टर, कावेरी कॉलोनी और आसपास के इलाकों में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक कटौती की जाएगी। न्यू फ्रेंड्स सोसाइटी, दीपक सोसायटी, अमलतास फेज 1 और परस्पर कॉलोनी के साथ ही आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
Comments (0)