लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट की आज अंतिम बैठक होने वाली है। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सुबह साढ़े 11 बजे से राजधानी में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित की गई है। जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में मप्र में सोलर कृषि पंप पर दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में साइबर तहसील को पूरे मध्य प्रदेश में लागू करने के निर्णय को अनुसमर्थन के लिए रखा जाएगा। सरकार द्वारा चार प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि को देखते हुए मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर की महंगाई राहत बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। कर्मचारी और पेंशनरों से जुड़े संगठन लगातार इसकी मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
प्रातः 10:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में स्थानीय कार्यक्रम
केन-बेतवा एवं पार्वती- कालीसिंध- चम्बल जल कलश यात्रा का शुभारंभ
नियुक्ति पत्र का वितरण
पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए क्रमपूर्व पदोन्नति प्रदान
प्रातः 11:30 मंत्रालय में कैबिनेट बैठक
दोप 12:30 मंत्रालय में राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक
दोप 3 बजे भोपाल स्टेट हेंगर से दिल्ली के लिए रवाना
दिल्ली स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
Comments (0)