मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी में पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलना हर्ष की बात हैं। पुलिस के लिए होली पर्व पर व्यवस्थाएं करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। आपकी सेवा के कारण सभी नागरिक हर्षोल्लास और आनंद के साथ यह पर्व मना पाते हैं। साथ ही सीएम ने कहा कि 8500 से अधिक नवीन भर्तियां शीघ्र पुलिस विभाग में की जाएगी।
8500 से अधिक नवीन भर्तियां शीघ्र पुलिस विभाग में की जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की पुन: स्थापना और इसके लिए पदों का भी सृजन किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने गत दिवस 6600 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की हैं। 8500 से अधिक पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की नवीन भर्तियां भी शीघ्र निकाली जाएगी। हम सभी विभागों में भी भर्तिया निरंतर निकाल रहे है।
Comments (0)