Ayushman Scam MP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने मंगलवार को एमपी में आयुष्मान घोटाले (ayushman scam MP) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) डा. गोविंद सिंह ने सरकार को घेरा है। कहा कि – सरकार में बैठे मंत्री और अफसरों ने (officers embezzled crores) आयुष्मान योजना के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन किया है। इस मुद्दे को विधानसभा सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के द्वारा पूछा भी गया था। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया।
इस मामले में एक महिला अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ था। सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई के बजाय ट्रांसफर कर इनाम दे दिया। एसीएस स्तर के अधिकारियों ने इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की है। उन्होंने सीएम (CM) से कहा कि यदि उनका संरक्षण नहीं है तो तुरंत मामले को CBI को सौंपे।
लिपिक स्तर के कर्मचारी पर कार्रवाई की गई
सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए लिपिक स्तर के कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है। यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का इस मामले में कोई संरक्षण नहीं है तो उन्हें फौरन ही आयुष्मान घोटाले के मामले में CBI को जांच सौंप देना चाहिए। भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस कोर्ट तक जाएगी।
प्रदेश के खजाने को खोखला किया
गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपए का आयुष्मान घोटाला सरकार में बैठे हुए मंत्री और वरिष्ठ और सहायक अधिकारियों ने किया है। अस्पतालों के कागजों में रजिस्ट्रेशन थे, उनमें फर्जी मरीजों को भर्ती बता कर प्रदेश के खजाने को खोखला किया है। गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि यह मुद्दा मैंने अविश्वास प्रस्ताव में भी उठाया था, लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जवाब देना उचित ही नहीं समझा। इस मामले को पूरी तरह दबा दिया है।
सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की देखरेख में हुआ हैं
गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से प्रार्थना करता हूं कि आप भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रहेगा और बेईमानों को गड्ढे में गाड़ दूंगा की बात करते हैं। उन्होंने सवाल पूछते कहा कि एक साधारण क्लर्क करोड़ों का घोटाला कर सकता है? इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही हैं। गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि आयुष्मान योजना में करोड़ों रुपए का घोटाला सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की देखरेख में हुआ हैं।
मैं प्रज्ञा को धन्यवाद दूंगा और स्वागत भी करुंगा
सांसद प्रज्ञा सिंह (MP Pragya Singh) के उनको लेकर दिए बयान पर भी गोविंद सिंह (Govind Singh) ने अपनी बात रखीं। उन्होंने कहा, सांसद प्रज्ञा सिंह (MP Pragya Singh) के पिता 24 घंटे हमसे मिलते जुलते थे। हमारे पारिवारिक संबंध हैं। मैं प्रज्ञा को धन्यवाद दूंगा और स्वागत भी करुंगा कि जल्द से जल्द हमारे काले कारनामे उजागर करें। प्रदेश की जनता को सच्चाई पता चल जाएगी। गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि मेरे पिता और उनके पिता के अच्छे रिश्ते थे। मेरे भी उनसे संबंध थे। बता दें सांसद प्रज्ञा सिंह (MP Pragya Singh) ने गोविंद सिंह को लेकर बयान दिया था कि उनके पास उनके काले कारनामों को चिट्ठा है, जिसे जल्द उजागर करेगी।
ये भी पढे़- Bharat Jodo Yatra: मध्यप्रदेश कांग्रेस के इन नेताओं को मिली जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी
Comments (0)