Madhya Pradesh: उत्तर की बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश को अपने चपेट में लिया हुआ हैं। ठंड बढ़ने से कई जगहों के हालात बिगड़ने लगे हैं। जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं कई जिलों में घने कोहरे ने हालत खराब कर दी है। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। लगातार बढ़ती ठंड के कारण सागर और ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी (School Closed) कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने यह फैसला कोहरा और ठंड के चलते लिया है। भारी ठंड के चलते कुछ जिलों में छुट्टी भी घोषित हो गई है।मौसम का पूर्वानुमान कह रहा है कि अभी आगे भी ऐसे हालात बने रह सकते हैं।
ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है। रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों के साथ ही भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और डिंडोरी में कोहरे के अलर्ट के साथ भिंड, दतिया और ग्वालियर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में शीतलहर के हालात हैं।
इन जगहों पर स्कूल की छुट्टी
भोपाल में सुबह 9:30 बजे से स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए है। वहीं इंदौर में सुबह 9:30 बजे से स्कूल खुलने वाले है। ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे के कारण कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। 8 जनवरी को रविवार के कारण छुट्टी एक दिन बढ़ गई है। वहीं सागर में भी जिला प्रशासन ने नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाओं की छुट्टी 5 जनवरी तक घोषित कर दी है।
बरतें सावधानी
ठंड की वजह से कोहरा लगातार बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। ठंड से बचकर रहे और गर्म कपड़े पहनने में आलस न करें। इस मौसम में खानपान खा ध्यान रखाना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़े- IND vs SL : भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को रोमांचक मैच में 2 रन से हराया
Comments (0)