पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली, दीवाली की तरह इस त्यौहार को भी भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। बच्चों से लेकर राजनेताओं के बीच में इस त्यौहार की धूम रहती है।
भोपाल सेंट्रल जेल में बहनों ने कैदी भाइयों को राखी बांधी
मध्य प्रदेश की भोपाल सेंट्रल जेल में बहनों ने कैदी भाइयों को राखी बांधी। खुली मुलाकात के तहत प्रदेश की सभी जेलों के अंदर रक्षाबंधन का त्यौहार बनाया गया। जेल प्रबंधन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाई-बहनों की मुलाकात कराई। प्रदेशभर से लोग सुबह से ही भोपाल सेंट्रल जेल पहुंचना शुरू हो गए थे। जेल के बाहर और अंदर लगाए गए सुरक्षा घेरे से गुजरने के बाद खुली मुलाकात में कैदी भाइयों से उनकी बहनें और परिजनों ने मुलाकात कर राखी बांधी। बहन अपने साथ मिठाई, तरह-तरह के पकवान साथ लगाईं थी।
बहन से मिलकर कई कैदी भाईयों के आंखे भर आईं
वहीं इस दौरान बंदी भाईयों ने बहनों के साथ खाना भी खाया। जेल के अंदर जो भी सामान परिजन लेकर गए। उस सामान की बारीकी से चेकिंग की गई। कोई अपने भाई को देखकर कर रोने लगी, तो कई कैदी भाईयों के आंखे भर आईं। कैदी भाईयों ने फिर से अपराध न करने का वचन अपनी बहनों को दिया, तो वहीं बहनों ने भी जेल से जल्द भाईयों के आने की दुआ की।
Comments (0)