Amarjit Bhagat: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरबा जिले के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। ऐसे में जहां प्रदेश में धर्मांतरण और आरक्षण का मुद्दा जोरों से गरमा रहा है तो वहीं उनके दौरे को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधा है। अमित शाह के दौरे पर मंत्री अमरजीत भगत ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और उनके मंत्री एक एजेंडे पर काम कर रहे। जहां चुनाव हो रहा है, वहां इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। शांत बस्तर में अशांति फैले, ये इनका एजेंडा है। हम उम्मीद करते हैं कि अमित शाह छत्तीसगढ़ को विकास कार्यों का सौगात देंगे।
केंद्र ने कहीं से मदद नहीं की
मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ आप सौतेला व्यवहार करेंगे तो कितना फलेगा? धान खरीदी में परेशानी हुई केंद्र ने कहीं से मदद नहीं की। सेंट्रल ने पैरामिलिट्री फोर्स के पेमेंट भुगतान भी नहीं किया।
इस तरह के मुद्दे को छेड़ना नहीं चाहिए
वहीं धर्मान्तरण मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि घटना की जड़ तक जाएंगे तो बहुत से लोग मिलेंगे जो आग लगाने का काम कर रहे हैं। इस तरह के मुद्दे को छेड़ना नहीं चाहिए। मामले की जांच कराएंगे, दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई पदाधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं, ऐसी घटना में किसी एक का नाम सामने आए तो पार्टी के अन्य लोग भी जुड़े होते हैं। कहीं से भी ऐसी कोशिश नहीं करनी चाहिए।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है
बता दें कि, बीजेपी विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को हार मिली थी, बीजेपी उन सीटों को जीतने की मुहिम में जुट गई है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज इसी सिलसिले में कोरबा के दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ की 2 लोकसभा सीटें कोरबा और बस्तर में हार का सामना करना पड़ा था। अमित शाह शनिवार को दोपहर 2 बजे BSF के विमान से रायपुर पहुंचेंगे, और वहां से कोरबा के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरबा में आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
Comments (0)