मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को निवाड़ी और टीकमगढ़ के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत किसान सम्मेलन में शिरकत की। वहीं मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों को करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी है।
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर किसान सम्मलेन का शुभारंभ किया। वहीं सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि निवाड़ी के हर ग्राम तक पानी पहुंचेगा। रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून… बुंदेलखंड हमेशा से वीरों की भूमि रही है। आप अपनी खेती की ज़मीन मत बेचना। क्योंकि परियोजना के बाद अब पंजाब और हरियाणा से ज्यादा खेती बुंदेलखंड में होगी।
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को निवाड़ी और टीकमगढ़ के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत किसान सम्मेलन में शिरकत की। वहीं मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों को करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी है।
Comments (0)