एमपी में अलग-अलग जिलों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे है, ऐसे में आज राजधानी भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने विरोध एवं धरना-प्रदर्शन किया।
धरना-प्रदर्शन के दौरान सुंदरकांड का पाठ
भोपाल में चयनित शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करके जमकर नारेबाजी की, धरना-प्रदर्शन के दौरान चयनित शिक्षकों ने सुंदरकांड का पाठ भी किया। ऐसे में चयनित शक्षकों को बीजेपी कार्यालय के बाहर ही रोक दिया गया।
भाजपा कार्यालय के बाहर धरना दे रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाया
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेरोजगार शिक्षक संघ शिवाजी नगर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर धरना दे रहे अभ्यर्थियों को हटाया है। करीब 100 से अधिक अभ्यर्थियों को पुलिस ने बस में भरकर कटारा हिल्स थाने भेजा।
Comments (0)