मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नववर्ष पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश साझा करते हुए सभी के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से एमपी के विकास के लिए पूरे सामर्थ्य से काम करने का आह्वान भी किया।
मध्यप्रदेश के ध्येय को प्राप्त करने का संकल्प लें
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में अनंत खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आये एवं सभी का जीवन मंगलमय हो। आइये, इस नव वर्ष पर हम सभी अपने सामर्थ्य से विकसित मध्यप्रदेश के ध्येय को प्राप्त करने का संकल्प लें।’
एमपी में शुरु हो रहे 4 नए मिशन
बता दें कि मध्यप्रदेश में 1 जनवरी 2025 से युवा, किसान, गरीब और नारी शक्ति के लिए 4 मिशन शुरू हो रहे हैं। पिछले महीने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए एक वर्ष पूर्ण हुआ है और उन्होंने अपने एक वर्ष के कार्यकाल को प्रदेश की प्रगति और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समर्पित बताया है।
Comments (0)