CG NEWS : रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट से विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि विकास उपाध्याय अभी दिल्ली दौरे पर है और दिल्ली से उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने टिकट वापस करने की खबर का खंडन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे राजधानी रायपुर से लोकसभा का टिकट दिया। इससे बड़ा तोहफा मेरे लिए नहीं हो सकता। रायपुर से ही मैनें राजनीति की शुरुआत की, विधायक बना और आज कांग्रेस पार्टी में सचिव की जिम्मेदारी निभा रहा हूं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी लड़ाई का हिस्सा बनाकर मुझे टिकट दिया गया है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि, भाजपा नेता और बीजेपी आईटी सेल पूरे देश में अफवाह फैलाने का काम करते है। इसी तरह उनके नेताओं ने एक अफवाह फैलाई की विकास उपाध्याय अपनी टिकट वापस करने गए हैं। इस बात को किसी को बोलने से भी वह विश्वास नहीं करेगा। इसी रायपुर से मैं नेता बना हूं, रायपुरवासी मुझे अपना बेटा, अपना भाई अपना साथी और यार मानते हैं। इसका एहसास इस चुनाव में बीजेपी नेताओं को हो जाएगा। यह चुनाव हम जीतेंगे।
MP/CG
Comments (0)