MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सख्त चेतावनी के बाद भी शहर में लगातार चाइना मांझे से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में एक 6 वर्षीय बच्ची सहित 3 युवकों के गले कटने के बाद अब नगर सैनिक सुजीत सिंह राठौर जो कि महिला थाने पर पदस्थ है। वो इस मांझे का शिकार बन गए हैं। उनका गला कटने से 10 टांके आए हैं। नगर सैनिक की स्थिति गंभीर होने से शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गले मे मांझा लिपट गया
दरअसल नगर सैनिक सुजीत सिंह राठौर की ड्यूटी रविवार को प्रवासी भारतीयों के क्रम में उज्जैन पहुंचे सूरीनाम देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी और रास्ते में महाकाल मार्ग में अचानक बाइक पर सवार सैनिक के गले मे मांझा लिपट गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आसपास के लोग तुरंत ही मदद के लिए दौड़े। पता चलते ही परिजनों ने उसे देसाईनगर स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया गया कि घायल के गले में दस टांके आए हैं।
प्रकरण दर्ज कर मामले को गंभीरता से लिया
आपको बता दें कि पुलिस व प्रशासन ने अब तक मांझा बेचने वाले 6 माफिया और मांझे से पतंग उड़ाने वाले करीब 4 से 5 लोगों पर प्रकरण दर्ज कर मामले को गंभीरता से लिया है। दो आरोपियों के मकान तक अवैध निर्माण के चलते तोड़े हैं।
चाइनीज मांझा बेचने वालों पर रासुका जैसी कार्रवाई होगी
गौरतलब है कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मकार संक्रांति नजदीक आ रही है। चाइनीज मांझा बेचने वालों को उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हमने उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले का घर जींमदोज किया है। अगर कोई इसे बेचने की सोचता भी है तो वो संभल जाए। चाइनीज मांझा बेचने वालों पर रासुका जैसी कार्रवाई भी हो सकती है।
ये भी पढ़े- CG NEWS : राहुल गांधी की टी-शर्ट पर बोले सीएम बघेल – नागा साधू और दिगम्बर जैन भी तो कपड़े नहीं पहनते
Comments (0)