रायपुर -Former minister Rajesh Munat said छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है,जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव को होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों में आरोप - प्रत्यारोप दौर जारी है। इसी कड़ी में चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूरबीन यात्रा की शुरूआत होने वाली है। कल मंगलवार से पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने कार्यकर्ताओं के साथ में दूरबीन से विकास खोजने का कार्य शुरू करेंगे। यहां यात्रा रायपुर पश्चिम विधानसभा से विकास खोजो यात्रा शुरू होगी। बता दे की इसके पहले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मीडिया से पीसी में दूरबीन यात्रा की बात कह चुके है। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विकास को खोजने दूरबीन लेकर निकलने वाले हैं। रायपुर की जनता को पौने 5 साल में क्या बताएं दिया। एक भी ऐसा काम बताएं जिसका लोकार्पण और भूमिपूजन किया हो।
Read More: CG NEWS : राजधानी में झांकी 30 सितंबर को निकलेगी, झांकी के लिए बड़ी संख्या मे तैनात होगा पुलिस बल,,
Comments (0)