मध्य प्रदेश में सियासी दल बदल के बीच मंगलवार सुबह अचानक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों नेताओं ने करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की। नरोत्तम मिश्रा और डॉ गोविंद सिंह की मुलाकात से गोविंद सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। हालांकि मुलाकात के बाद डॉ गोविंद सिंह ने इसे कोरी अफवाह बताते हुए पूरी तरह खारिज किया।
गोविंद सिंह ने कहा कि अगर वह बीजेपी में जाएंगे तो खुद ही इसका ऐलान करेंगे। लेकिन अभी तो अपने पुराने मित्र से सौजन्य भेंट करने के लिए आए हैं। साथ ही गोविंद सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जाने वाले नेताओं पर भी कटाक्ष किया। गोविंद सिंह ने कहा कि जो नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें या तो पूरा सम्मान नहीं मिल पा रहा या फिर उनकी महत्वाकांक्षाएं काफी ज्यादा है। मुलाकात के दौरान दोनों ही नेता काफी कूल नजर आए, लेकिन इस मुलाकात में मध्य प्रदेश का राजनीतिक पारा जरूर चढ़ा दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों नेताओं ने करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की।
Comments (0)