मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा विकास के मामले में रेलवे ने अद्भुत काम किया है। काल के प्रवाह में एक पटरी उखाड़ने और दूसरी लगाने में देश को भुगतना पड़ा। रेल मंत्री अतीत में सिर्फ अपने राज्य में रेल देने के लिये जाने जाते थे। पहले रेल और हमारा बजट अलग अलग अलग था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पुरानी परम्पराओं को बदल दिया है। 2014 के पहले 300 करोड़ अधिकतम बजट बहुत होता था आज 15 सौ करोड़ का बजट मिल रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा विकास के मामले में रेलवे ने अद्भुत काम किया है। काल के प्रवाह में एक पटरी उखाड़ने और दूसरी लगाने में देश को भुगतना पड़ा।
Comments (0)