CG NEWS : रायपुर : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बलौदाबाजार दौरे को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है। चंद्राकर ने कहा की किसान और श्रमिक बहाना है, वह सनातन धर्म सीखने आ रहे है, गीता के उपदेश सुनेंगे, ताकि जातिवादी बात मत कर सकें,यह तो एक बहाना है, बाकी सरकार खर्चा उठाएगी।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अलग अलग वर्गों को साधने की बात पर अजय चंद्राकर ने कहा, कोई अलग अलग वर्ग नहीं होते, भाजपा सामाजिक समरसता में भरोसा करती है, छग की जनता आयेगी और प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाभ लेंगे, जो कार्य हो रहे। है उससे छग की जनता भी अवगत होगी।
भाजपा के नेताओ का बैक टू बैक दौरे
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के बैक टू बैक दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है। जिस पर भी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। और कहा है की कांग्रेस यह स्वीकार करती है कि छग में भाजपा के पास बड़े नेता है, कांग्रेस के पास तथाकथित रूप से बड़े नेता के नाम पर एक परिवार के तीन सदस्य है,और उनके सीईओ मल्लिकार्जुन अर्जुन खड़गे भी है।Read More: CG NEWS : दीपक बैज ने कई मामलों में घेरा बीजेपी को, कहा प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार.....
Comments (0)