भोपाल। Bhopal School Closed: राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बड़ा परिवर्तन किया गया है। प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर अविनाश लवानिया को समय में बदलाव करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के (Bhopal School Closed) समय में बदलाव किया है। निर्देशानुसार राजधानी के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी सुबह 9:30 बजे से ही शुरु होंगे। (Bhopal School Closed) कलेक्टर लवानिया ने बताया कि, सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से और जिन स्कूलों में 2 शिफ्ट में कक्षाएं लगती हैं वह स्कूल सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे यह आदेश सभी स्कूलों पर आज से ही लागू होगा।
प्रभारी मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। बता दें एमपी में बीते दिन राजधानी भोपाल में कोहरा सबसे अधिक असर दिखाया है। साथ ही मौसम विभाग ने शीत लहर का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसे लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल कलेक्टर को निर्देश दिया है।

ट्वीटर में दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप और गिरते तापमान को देखते हुए भोपाल ज़िलाधीश को निर्देशित किया है कि या तो स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित किया जाए या ऐसा संभव न हो तो स्कूलों का समय बदल कर मौसम अनुकूल किया जाए।
Comments (0)